अब बेटी के जन्म पर सरकार देगी 50000 रु

 योगी सरकार के आने के बाद  उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने एक बड़ी भाग्यलक्ष्मी योजना शुरू कर रहे है। इस योजना  शूरूवात लड़कियों के लाभ के लिए की जा रही है। ताकि लड़कियां भी अच्छी शिक्षा, अच्छा  भोजन और अच्छे स्वास्थ्य प्राप्त करे सके ।योगी सरकार नियमित रूप से इस योजना पर काम कर रही है। क्योंकि ज्यादातर लोग लड़किया करना पसंद नहीं करते। और लड़की पैदा  तो उसके साथ गलत करते है। तो इन्ही सब को रोकने के लिए योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में एक बहुत ही अच्छी  योजना की शूरूवात  की है।  
इस योजना के तहत सरकार लड़की के जन्म होने पर उस लड़की के नाम पर लड़की के परिवार को 50,000 रुपए देगी। यह योजना मूल रूप से उत्तर प्रदेश के लिए हैं। मगर हमें आशा है की जल्द ही पुरे भारत में भी लागु हो जाए।


इस आधार पे सरकार देगी पैसे:
  • पहला इंस्टॉलमेंट- जन्म के समय 50 रूपये सरकार देगी
  • दूसरा इंस्टॉलमेंट- बच्ची को 6 क्लास में जाने के बाद 3,000 रुपए
  • तीसरा इंस्टॉलमेंट- 8 क्लास में जाने के बाद 5,000 रुपए
  • चौथा इंस्टॉलमेंट- 10वीं में जाने के बाद 7,000 रुपए
  • पांचवा इंस्टॉलमेंट- 12वीं में जाने के बाद 8,000 रुपए
भाग्यलक्ष्मी योजना नवजात लड़की के विकास बांड के तहत सरकार 50,000 रूपये विकास बांड के लिए देगी ताकि लड़की के जन्म पर माता-पिता में तनाव ना हो।
आप हमारे लिए आर्टिकल भी लिख सकते है और इस Bindassindiaofficial@gmail.com   मेल पर आप हमें आर्टिकल भेजे सकते है।  धन्यवाद !

Comments

Popular posts from this blog

अगर दिखते हैं इस रूप में हनुमान जी सपने में, तो मिलेगा ये फल

गर्भपात गर्भ गिराने के रामबाण घरेलू उपाय

माचिस का आविष्कार कब, किसने और कैसे किया