Posts

Showing posts from July, 2018

किंग खान की बेटी सुहाना बनीं कवर गर्ल, मां गौरी ने भी देखा बेटी का पहला ग्लैमरस अवतार

Image
पिछले कुछ समय से बॉलीवुड में स्टार्स किड्स का बोलबाला है. जहां एक तरफ एक्ट्रेस श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर की हाल ही में फिल्म धड़क रिलीज हुई है वहीं सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे भी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार है. उनकी फिल्में जल्द ही रिलीज होने वाली हैं. इसी बीच बॉलीवुड के किंग खान की बेटी सुहाना भी अपने बोल्ड अवतार के साथ आने वाली हीरोइनों को कड़ी टक्कर देने के लिए बिल्कुल तैयार हो गई हैं. काफी समय से चर्चाएं हैं कि शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान भी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री कर सकती हैं. साथ ही ये भी खबरें हैं कि सुहाना खान को करण जौहर अपने बैनर तले लॉन्च करेंगे. फिलहाल सुहाना खान के डेब्यू का तो पता नहीं लेकिन सुहाना ने अपना पहला जबरदस्त फोटोशूट जरूर करवा लिया है. दरअसल VOGUE मैगजीन के कवर पेज पर सुहाना खान ने अपना डेब्यू किया है और खास बात यह है कि खुद पापा शाहरुख खान ने इसे लॉन्च किया है. शाहरुख खान ने अपने ट्विटर पर बेटी सुहाना खान के कवर वाली मैगजीन हाथ में लिए एक तस्वीर शेयर की है. इसके

बॉलीवुड में आने से पहले सॉफ्टवेयर इंजीनियर थीं ये एक्ट्रेस, एक फिल्म से रातों रात बन गईं सुपरस्टार

Image
बबली गर्ल कही जाने वाली एक्ट्रेस तापसी पन्नू का जन्म 1 अगस्त 1987 को दिल्ली में एक सिख परिवार में हुआ था. उनके पिता दिलमोहन सिंह एक बिजनेसमैन हैं जबकि मां निर्मलजीत पन्नू एक हाउसवाइफ हैं. 8 साल की उम्र से ही तापसी ने कथक और भरतनाट्यम सीखना शुरू कर दिया था. करीब 8 साल तक उन्होंने डांस की ट्रेनिंग ली. तापसी पन्नू ने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली के ही एक पब्लिक स्कूल से की. पढ़ाई के साथ-साथ तापसी पन्नू को स्पोर्ट्स और दूसरी सांस्कृतिक गतिविधियों में काफी रुचि थी. स्कूली पढ़ाई खत्म करने के बाद तापसी ने गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. इंजीनियरिंग के बाद वो एमबीए करना चाहती थीं लेकिन उन्हें पसंदीदा कॉलेज नहीं मिला, जिसके चलते उन्होंने बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी करनी शुरू कर दी. तापसी ने करीब 6 महीने तक नौकरी भी की. एक्टिंग में आने से पहले तापसी पन्नू ने काफी समय तक मॉडलिंग किया. दरअसल उन्होंने 'Get Gorgeous Pageant' में आवेदन किया और इसमें वो सेलेक्ट कर ली गईं. मॉडलिंग की दुनिया के बाद उन्हें साउथ फिल्म

15 अगस्‍त के भाषण के लिए पीएम मोदी को दें अपने सुझाव

Image
15 अगस्‍त स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर हर साल प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी लालकिले से भाषण देते हैं और हर किसी की नज़र इस भाषण पर होती है. इस भाषण नरेन्‍द्र मोदी कई योजनाओं का ऐलान करते हैं तो वहीं अपनी योजनाओं की सफलता के बारे में बात करते हैं. पीएम मोदी का यह भाषण करीबन 1 घंटे से ज्‍यादा का होता है.  हर बार उन्‍होनें अपने भाषण के लिए लोगों से सुझाव मांगे हैं.  दरअसल, बीते तीन सालों से हर साल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने भाषण के लिए लोगों से सुझाव मांगते हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया और कहा कि 15 अगस्त पर हमारे भाषण के बारे में आपके क्या विचार और सुझाव हैं ? इसे आप विशेष रूप से बनाए गये मंच नरेन्द्र मोदी ऐप पर मेरे साथ साझा कर सकते हैं.  साथ ही कहा कि वह आने वाले दिनों में लोगों से ' उपयोगी जानकारी ' मिलने को लेकर आशान्वित हैं. अगर भी अपने विचार नरेन्‍द्र मोदी को लेना चाहते हैं तो माईजीओवी वेबसाइट पर भी अपने विचार साझा कर सकते है. आप को बता दें, mygov.in के अनुसार ,   मोदी अपने भाषण में लोगों द्वारा दिए गए कुछ विचारों को शामिल कर सकते हैं.

नरेन्‍द्र मोदी जा सकते हैं पाकिस्‍तान, शपथ ग्रहण समारोह में

Image
पाकिस्‍तान में बहुत जल्‍द नई सरकार अपना शपथ ग्रहण करने वाली है. भारत के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भी पाकिस्‍तान के होने वाले नए सीएम इमरान खान को फोन करके आम चुनावों में उनकी पार्टी की जीत के लिए बधाई दी थी. साथ ही उम्‍मीद जताई कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में एक नया अध्याय शुरू करने के लिए काम करेंगे. इमरान ने शुभकामनाएं देने पर पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया और इस बात पर जोर दिया, बातचीत के जरिए विवाद सुलझाए जाने चाहिए. पीएम नरेन्‍द्र मोदी के बधाई देने के बाद से इस बात की चर्चा हो रही है कि शायद इमरान खान पीएम मोदी को अपने शपथ ग्रहण समारो‍ह में बुला सकते हैं. दरअसल, पाकिस्तान के संसदीय चुनावों में पीटीआई सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. उसके शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के नेताओं को आमंत्रित करने पर विचार कर रही है. इमरान खान 11 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. इमरान की पार्टी के नेता ने यह जानकारी दी है कि ' तहरीक-ए-इंसाफ’ की कोर कमेटी नरेन्‍द्र मोदी सहित दक्षेस देशों

बुजुर्गों की याददाश्त बढ़ा सकती है एक चम्मच चीनी

Image
एक नई रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है कि बुजुर्ग जो अक्सर कमजोर याददाश्त का शिकार रहते हैं और चीजें भूल जाते हैं उनके लिए 1 चम्मच चीनी फायदेमंद हो सकती है और इससे उनकी मेमरी बढ़ सकती है. जब हम पानी में थोड़ी सी चीनी मिलाकर पीते हैं तो हमारा मस्तिष्क पहले की तुलना में ज्यादा हार्ड वर्क करने लगता है. साथ ही बड़े उम्र के लोग चीनी का सेवन करने के बाद खुश महसूस करते हैं और उनकी याददाश्त बेहतर होती है. हार्ड वर्क करने के लिए होंगे प्रोत्साहित वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर हमारे शरीर में ब्रेन के लिए ज्यादा एनर्जी उपलब्ध होगी तो हम हार्ड वर्क करने के लिए ज्यादा प्रोत्साहित महसूस करेंगे. इससे हमारा आत्मविश्वास बेहतर होगा और बदले में हमारा मानसिक प्रदर्शन भी और बेहतर होता है. अनुसंधानकर्ताओं की मानें तो उनकी स्टडी के नतीजे उन बुजुर्गों के काम आ सकता है जो अपनी ब्रेन के परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने की कोशिशों में जुटे हैं. यूनिवर्सिटी ऑफ वॉरविक के एक्सपर्ट्स की मानें तो चीनी की छोटी सी मात्रा 65 साल से अधिक उम्र के लोगों के मूड को अच्छा कर उनकी मेमरी को बेहतर बनाती है. ग्लूकोज मिश्

सलमान की फिल्म 'भारत' में कैटरीना कैफ की हुई एंट्री

Image
'भारत' फिल्म अचानक प्रियंका चोपड़ा ने छोड़ कर सभी को चौंका दिया था. अगस्त से उनकी शूटिंग शुरू होने वाली थी. ऐन मौके पर हीरोइन ढूंढना आसान काम नहीं है क्योंकि सभी की डेट्स बुक रहती हैं. ऐसे समय वही लोग काम आ सकते हैं जो आपके नजदीक हो. प्रियंका की जगह दीपिका या कैटरीना में से एक चुनने की बातें होने लगी जिसमें से कैटरीना का दावा सबसे मजबूत था क्योंकि वे सलमान और फिल्म के निर्देशक अली अब्बास ज़फर के नजदीक हैं. आखिरकार कैटरीना कैफ की भारत में एंट्री हो गई है. अली का कहना है कि वे कैटरीना के साथ फिर काम करने जा रहे हैं और बेहद खुश हैं. 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' और 'टाइगर जिंदा है' में कैटरीना, अली के साथ काम कर चुकी हैं. सलमान-अली-कैटरीना की पिछली फिल्म 'टाइगर जिंदा है' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. उम्मीद है कि 'भारत' भी ऐसी ही सफलता हासिल करेगी.

कुछ मज़ेदार जोक्स, हसाँ-हसाँ कर पागल कर देंगे

Image
1. पत्नी तैयार होकर अपने पति से पूछती है : कैसी लग रही हूँ मैं ? पति : कसम से दिल तो कर रहा है कि तुझे पाकिस्तान फेंक आऊँ पत्नी : क्या मतलब ? पति : बम लग रही है बम... 2. एक नवविवाहित जोड़ा बर्तन की दुकान में झगड़ रहा था.पत्नी- ये वाला स्टील का गिलास लो. पति- नहीं, ज़रा और बड़ा गिलास लेंगे ! दुकानदार- साहब जी, महिला दिवस भले ही चला गया है,लेकिन मैडम जो कह रही हैं, वही गिलास ले लीजिए ना..!!! पति -“अरे भैया तुम्हें बेचने की पड़ी है लेकिन इस छोटे से गिलास में मेरा हाथ घुसता नहीं है, मैं इसे माँजूगा कैसे ???” 3. निकाह के दौरान मौलवी ने आवाज लगाते हुए कहा – इस शादी पर किसी को कोई ऐतराज़ ? एक आवाज़ आई – “हाँ, मुझे है …” मौलवी ने आवाज लगाने वाले को झिड़कते हुए कहा – अमां यार तुम चुप रहो … तुम दूल्हे हो … तुम्हें तो ज़िन्दगी भर रहेगा !! 4. टीचर – बेटा तुम्हारे घर में सबसे छोटा कौन है? बच्चा – मेरे पापा, टीचर हैरान होकर बोला – बेटा वो कैसे? बच्चा – क्यूंकि वो अभी तक मम्मी के साथ सोते हैं … टीचर बेहोश 5. संजना तीसरी बार ड्राइविंग लाइसेंस का इंटरव्यू देने पहुंची off

कुछ मज़ेदार जोक्स, हसाँ-हसाँ कर पागल कर देंगे

Image
1. LKG के बच्चे के पेपर मे 0 आया. गुस्से से पिता: यह क्या है? बच्चा: पिताजी, शिक्षक के पास स्टार खत्म हो हो गए थे इसलिये उसने मून दे दिया 2. बच्चा – पापा आप जल्दी से जल्दी मेरी शादी करा दो, पिता – क्यों बे ? बच्चा – जल्दी करो नहीं तो मैं दादी से शादी कर लूँगा, पिता – क्या? तू मेरी माँ से शादी करेगा? बच्चा – हाँ, आपने भी तो मेरी माँ से शादी की हुई है 3. कर्मचारी अपने साहब से – साहब, आप ऑफिस में शादीशुदा आदमियों को ही क्यों रखते हो ? साहब- क्योंकि उन्हें बेइज़्ज़ती सहने की आदत होती है और घर जाने की जल्दी भी नहीं होती। 4. पति Whisky का एक गिलास बनाता है और पत्नी से कहता है- लो पीओ इसे… पत्नी Whisky का एक घूँट पीती है और कहती है- छी छी… कितनी कड़वी है…. पति- और तू सोचती है कि मै अय्याशी / मज़े करता हूँ…जहर के घूँट पीता हूँ … जहर के… 5. पति अपने दोस्त से : यार मेरी पत्नी बहुत खर्चीले स्वभाव की हो गई है , आये दिन कभी 1000 कभी 2000 मांगती रहती है दोस्त : तुम्हारी पत्नी इतने पैसों का करती क्या है ? पहला दोस्त : क्या पता ? मैंने कभी दिए ही नहीं

तो क्या इस हॉलीवुड फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा ने सलमान की भारत को कहा ना?

Image
सलमान खान की फिल्म भारत से बाहर होने का फैसला प्रियंका चोपड़ा ने क्यों लिया? इसे लेकर तमाम तरह की वजह भी सामने आईं. लेकिन अब लेटेस्ट गॉसिप ये छाया हुआ है कि प्रियंका ने हॉलीवुड एक्टर क्रि‍स प्रैट की फिल्म साइन करने के चलते सलमान की फिल्म भारत को ड्रॉप कर दिया. प्रियंका ने जाने-माने एक्टर क्रि‍स प्रैट की फिल्म 'काउबॉय निन्जा वाइकिंग' को साइन कर लिया है. प्रियंका इस फिल्म में क्रिस प्रैट की लवर की भूमिका में नजर आएंगी. वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, यूनिवर्सल के बड़े बजट वाली फिल्म में प्रियंका और प्रैट की केमिस्ट्री दिखाई देगी. वैसे प्रियंका फरहान अख्तर की फिल्म "स्काई इज पिंक" में भी नजर आने वाली हैं. प्रियंका का हॉलीवुड के इस बड़े प्रोजेक्ट को साइन करना ही बॉलीवुड फिल्म भारत से उनके बाहर होने की एक वजह बताई जा रही है. इसके अलावा इस बारे में ये भी कयास लगाए गए कि शायद प्र‍ियंका ने निक से शादी के प्लान के चलते सलमान की फिल्म छोड़ी है. प्र‍ियंका के फिल्म छोड़ने पर बोले सलीम खान, 'कोई भी आ जाएगा उसकी जगह' एक बार फिर हॉलीवुड म

NRC पर सियासी दंगल: मायावती बोलीं- दस्तावेज नहीं तो क्या लोगों को देश से निकालेंगे

Image
असम में नागरिकता की पहचान माने जाने वाले राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) का दूसरा ड्राफ्ट जारी होने के बाद इस पर राजनीति तेज हो रही है. सरकार की ओर से इसका बचाव किया जा रहा है तो वहीं विपक्ष पूरी तरह आक्रामक रवैया अपनाए हुए है. NRC के मुद्दे पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी सरकार को घेरा है. मंगलवार को बयान जारी करते हुए मायावती ने कहा कि असम में 40 लाख लोगों की नागरिकता को छीना गया है. अगर ये लोग पिछले काफी समय से वहां रह रहे हैं और अपने कागजात नहीं दे पाएं हैं तो फिर क्या आप उन्हें देश से निकाल देंगे. बता दें कि सिर्फ मायावती ही नहीं बल्कि विपक्ष के कई नेताओं ने इसमुद्दे पर सरकार का विरोध किया है. संसद में भी उठा मुद्दा मंगलवार को इस मुद्दे पर राज्यसभा में भी चर्चा हुई. सपा सांसद रामगोपाल यादव ने चर्चा के दौरान कहा कि ऐसी चर्चा है कि जिनके पास सबूत हैं उनके भी नाम लिस्ट से काटे गए हैं.यादव ने कहा कि संविधान के मुताबिक किसी को भी देश के किसी भी हिस्से में रहने का मौलिक अधिकार है जबकि लिस्ट में से बिहार, यूपी, हिन्दू, मुसलमान सभी के नाम काटे गए हैं, वो अब कहां जाएंग

सावन का हर मंगलवार है मंगला गौरी को समर्पित, 16 के महत्व के साथ एेसे करें पूजा

Image
वैसे तो मंगला गौरी का व्रत मंगलवार को किया जाता है किंतु सावन माह के प्रत्येक मंगलवार को मंगला गौरी की पूजा का महत्‍व बहुत बढ़ जाता है. ये ठीक उसी प्रकार है जैसे सामान्य तौर पर हर सोमवार शिव पूजा के लिए अच्‍छा होता है किंतु सावन माह में किया जाने वाला सोमवार का व्रत अधिक महात्‍म्‍य वाला और फलदायी माना जाता है. मंगला गौरी का व्रत सौभाग्यवती स्त्रियों के लिए अखण्ड सौभाग्य का वरदान देने वाला होता है. इस बार श्रावण मास के प्रत्येक मंगलवार को किए जाने वाले इस व्रत का आरंभ 31 जुलाई से किया जाएगा. इसके बाद  07 अगस्त, 14 अगस्त आैर 21 अगस्त 2018 को क्रमश: तीन अन्य मंगलवार को मंगला गौरी का व्रत पूजन होगा. मान्यता है कि जिस प्रकार माता पार्वती ने भगवान शिव को पाने हेतु कठोर तप किया उसी प्रकार स्त्रियां इस व्रत को करके अपने पति की लम्बी आयु का आशीर्वाद प्राप्त करती हैं. मंगला गौरी व्रत कथा मंगला गौरी व्रत की कथा इस प्रकार है प्राचीन काल में धर्मपाल नाम का एक सेठ अपनी पत्नी के साथ सुख पूर्वक जीवन यापन कर रहा होता है. उसे कोई आभाव नहीं था सिवाय इस दुख के कि उसके कोई सं