सलमान की फिल्म 'भारत' में कैटरीना कैफ की हुई एंट्री



'भारत' फिल्म अचानक प्रियंका चोपड़ा ने छोड़ कर सभी को चौंका दिया था. अगस्त से उनकी शूटिंग शुरू होने वाली थी. ऐन मौके पर हीरोइन ढूंढना आसान काम नहीं है क्योंकि सभी की डेट्स बुक रहती हैं.


ऐसे समय वही लोग काम आ सकते हैं जो आपके नजदीक हो. प्रियंका की जगह दीपिका या कैटरीना में से एक चुनने की बातें होने लगी जिसमें से कैटरीना का दावा सबसे मजबूत था क्योंकि वे सलमान और फिल्म के निर्देशक अली अब्बास ज़फर के नजदीक हैं.


आखिरकार कैटरीना कैफ की भारत में एंट्री हो गई है. अली का कहना है कि वे कैटरीना के साथ फिर काम करने जा रहे हैं और बेहद खुश हैं. 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' और 'टाइगर जिंदा है' में कैटरीना, अली के साथ काम कर चुकी हैं.


सलमान-अली-कैटरीना की पिछली फिल्म 'टाइगर जिंदा है' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. उम्मीद है कि 'भारत' भी ऐसी ही सफलता हासिल करेगी.

Comments

Popular posts from this blog

10 दिन में नपुंसकता और बाँझपन जड़ से खत्म

गर्भपात गर्भ गिराने के रामबाण घरेलू उपाय

अगर दिखते हैं इस रूप में हनुमान जी सपने में, तो मिलेगा ये फल