4 बार मुख्यमंत्री बन चुकी मायावती के उम्र भर शादी न करने की वजह जानकर दंग रह जायेंगे आप

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) उत्तर प्रदेश की बड़ी राजनीतिक पार्टियों में से एक है। दलित राजनीति करने वाले कांशीराम ने बसपा की स्थापना सन 1984 में की थी और सन 2001 में अपनी सबसे प्रिय शिष्या मायावती को अपने बाद इस पार्टी का उत्तराधिकारी घोषित कर दिया था। तब से लेकर आज तक मायावती इस पार्टी की सत्ता सम्भाल रही हैं। मायावती उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री पद को 4 बार सम्भाल चुकी हैं।

62 वर्ष की हो चुकी मायावती ने उम्र भर शादी नही की। क्या आपको मायावती के शादी न करने की वजह पता है? आईये हम आपको बताते हैं कि क्या वज़ह है।
अपनी शादी न करने की वजह का बयान खुद मायावती ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान किया।
एक इंटरव्यू के दौरान जब मायावती से एक पत्रकार ने उनसे शादी न करने की वजह पूछा तब मायावती ने कहा कि ”मैं दलितों के उत्थान के लिए काम करना चाहती थी और अगर मैं शादी कर लेती तो घर-गृहस्थी में उलझ जाती, इन बातों में इतनी उलझकर रह जाती तो जिन दलित लोगों ने मेरा साथ दिया था वे मुझपर वो भरोसा नहीं कर पाते जो अब करते हैं। दलितों की दशा को सुधारने का सपना कभी भी पूरा नहीं हो सकता था।"
इसके अलावा मायावती ने यह भी कहा कि वह शादी को इतना जरूरी नही मानती हैं।

Comments

Popular posts from this blog

गर्भपात गर्भ गिराने के रामबाण घरेलू उपाय

10 दिन में नपुंसकता और बाँझपन जड़ से खत्म

जानिए हर महीने कितने करोड़ रुपए कमाते है मशहूर कवि कुमार विश्वास