कुछ कुछ होता है की यह छोटी लड़की आज दिखती है सबसे हॉट

दोस्तों आप सबने शाहरुख खान और काजल की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' तो जरूर देखी होगी आज हम आपको इसी फिल्म की एक लड़की के बारे में बताने वाले है जो तस्वीरों में काजल के साथ दिख रही है। आपने इस छोटी लड़की को इस फिल्म में कई बार देखा होगा। बता दें कि इस लड़की नाम सना सईद है।


आज सना खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्रियों से कम नहीं है। सना सईद का जन्म 22 सितंबर 1998 में हुआ था। ये एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल है। सबसे खास बात यह है कि सना ने अपने करियर की शुरूआत फिल्म 'कुछ कुछ होता है' से ही की थी और यही इनकी पहली फिल्म थी। इसी सुपरहिट फिल्म के कारण सना के करियर को अच्छी शुरुआत मिली।



इसके बाद सना ने टीवी सीरियल 'बबूल का आंगन छूटे ना' में भी काम किया है। बड़ी होने पर सना ने साल 2012 में करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' से सपोर्टिंग एक्ट्रेस के तौर पर डेब्यू किया। साल 2015 में सना मशहूर रिएलिटी शो 'नच बलिए' में भी नजर आ चुकी है। नच बलिए 7 में सना पांचवे नंबर पर आई थी।






सना दिखने में बहुत ही खूबसूरत और सुंदर दिखती है। तस्वीरें देखने पर आपको भी पता चल गया होगा। झलक दिखला जा में भी सना ने सबको अपने डांस का जलवा दिखाया था।


दोस्तों आपको सना सईद की ये तस्वीरें कैसी लगी? अपनी राय नीचे कॉमेंट करके जरूर बताएं। दोस्तों अगर ये तस्वीरें थोड़ी सी भी अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें। 

Comments

Popular posts from this blog

10 दिन में नपुंसकता और बाँझपन जड़ से खत्म

गर्भपात गर्भ गिराने के रामबाण घरेलू उपाय

अगर दिखते हैं इस रूप में हनुमान जी सपने में, तो मिलेगा ये फल