'कभी खुशी कभी ग़म' का छोटा बच्चा सबको पीछे छोड़ रहा है स्टाइल में

दोस्तों हमारे भारतीय सिनेमा की पुरानी फिल्मों का एक अलग ही इतिहास है। पुरानी फिल्मों को दिखने का मजा ही कुछ और था। वैसे ही उस समय की 'कभी खुशी कभी ग़म' फिल्म तो आप सभी ने देखीं होगी। उस फिल्म में शाहरुख खान का बेटा होता है। वैसे ही आज उसके बारें में बात करेंगे। 'कभी खुशी कभी ग़म' का यह छोटा बच्चा आज ज्यादा स्टाइल में ऋतिक रोशन को भी पीछे छोड़ रहा है। देखिये।


'कभी खुशी कभी ग़म' पुराने समय की सबसे लोकप्रिय फिल्म थीं। यह फिल्म लोगो को बहुत पसंद आईं थीं। लेकिन इस फिल्म में शाहरुख खान का बेटा होता है। वह आज काफ़ी बड़ा हो चुका है। शाहरुख खान के बेटे का रोल निभाने वाले इस लडके का नाम जिब्रान खान है।


4 दिसंबर 1993 को जिब्रान खान का जन्म मुंबई में हुआ था। आज वह 24 साल का हो चुका है। दिखने वह काफ़ी स्टाइलिश और हैंडसम दिखता है। इस फिल्म के अलावा जिब्रान ने 3 फिल्मों में भी अभिनय किया है। हम आशा करते है जिब्रान अपनी जिंदगी में ज्यादा सक्सेसफुल हो अच्छी कामयाबी हासिल करें।







दोस्तों आपको जिब्रान की पर्सनालिटी कैसी लगी? हमें कमेंट में जरूर बतायें  धन्यवाद्।

Comments

Popular posts from this blog

10 दिन में नपुंसकता और बाँझपन जड़ से खत्म

गर्भपात गर्भ गिराने के रामबाण घरेलू उपाय

अगर दिखते हैं इस रूप में हनुमान जी सपने में, तो मिलेगा ये फल