व्हिस्की पीने के ये हैं सही तरीके

वैसे तो व्हिस्की पीनी के कोई खास तरीका नहीं है लेकिन आज हम आपको व्हिस्की पीने के कुछ ऐसे विशेष तरीके बतायंगे जिनसे आपके व्हिस्की पीने का मजा ही दुगना हो जायगा। जिनसे आप अपनी व्हिस्की का ज्यादा फायदा उठा सकते हैं।



व्हिस्की पीने के सही तरीके 


आइस
आइस से आपकी  व्हिस्की का टेस्ट बदल जाता है। जो टेस्ट व्हिस्की का पहले रहता है और आइस डालने के बाद व्हिस्की में वो टेस्ट नहीं रहता। बार में जाकर आप सभी 'व्हिस्की ऑन द रॉक' आर्डर देना ही पसंद करते हैं। लेकिन व्हिस्की का असली मजा बिना आइस के ही आता है।



पानी 
कुछ पानी की बूंदे व्हिस्की का टेस्ट चेंज कर देती है इसलिए ज्यादा पानी की बूंदो से आपकी व्हिस्की का टेस्ट बदल जाता है। व्हिस्की में इतना ही पानी यूज़ करें जिससे व्हिस्की में अल्कोहल लेवल से 30 - 35%  हो जाए।



पीने से पहले
व्हिस्की को पीने से पहले सूंघने से व्हिस्की का मजा कई गुना बढ़ जाता है। और इससे पीने का मजा कुछ अलग ही होगा।


पुरानी व्हिस्की
जितनी पुरानी व्हिस्की उतना ज्यादा मजा। आपने एक कहावत तो सुनी होगी 'ओल्ड इस गोल्ड' ऐसा ही व्हिस्की के साथ है। पुरानी व्हिस्की पीने का मजा ही कुछ अलग ही होता है। एक बार आप पुरानी व्हिस्की जरूर ट्राय करे।

फिक्स टेम्प्रेचर पे पीये 
व्हिस्की का ज्यादा मजा रूम टेंपरेचर पर आता है अगली बार जब भी बार में जाये तो बार टेंडर को बोले कि आपकी व्हिस्की का टेंपरेचर रूम टेंपरेचर के बराबर होना चाहिए।

 अलग अलग व्हिस्की करें ट्राय
अलग-अलग व्हिस्की ट्राय करें। जब भी आप व्हिस्की खरीदने जाए तो उसके लेबल को ध्यान से पढ़े जैसे डिस्टिउत्शन्स ,फ्लॉवर्स, बेंड्स कुछ व्हिस्की चॉकलेट के साथ अच्छी लगती है। तो कुछ व्हिस्की मशरुम के साथ भी अच्छी लगती है और कुछ चिकन के साथ।


यदि आपके पास है कोई दिलचस्प कहानी या फिर कोई ऐसी कहानी जिसे दूसरों तक पहुंचना चाहिए, तो आप हमें लिख भेजें bindassindiaofficial@gmail.com पर .साथ ही सकारात्मक, दिलचस्प और प्रेरणात्मक कहानियों के लिए हमसे फेसबुक और ट्विटर पर भी जुड़ें... NEWS@bindassindia.in






Comments

Popular posts from this blog

10 दिन में नपुंसकता और बाँझपन जड़ से खत्म

गर्भपात गर्भ गिराने के रामबाण घरेलू उपाय

अगर दिखते हैं इस रूप में हनुमान जी सपने में, तो मिलेगा ये फल