विदेश घूमने से पहले भारत की यह जगह जरूर घूमें


भारत में घूमने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं. भारत में कई खूबसूरत और ऐतिहासिक जगहें हैं. ये ही ऐतिहासिक जगहें भारत शान कहलाती है. आज हम आपको भारत की कई कुछ जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे देखने के लिए हर साल भारी संख्या में लोग आते हैं.


ताजमहल
दुनियाभर में प्यार की निशान माने जाने वाला ताजमहल की खूबसूरती आज भी बरकरार है. ताजमहल मुग़ल वास्तुकला का उत्कृष्ट नमूना है. ताजमहल की वास्तु शैली फ़ारसी, तुर्क, भारतीय और इस्लामी वास्तुकला के घटकों का अनोखा सम्मिलन है.

केन्द्र में बना मकबरा अपनी वास्तु श्रेष्ठता में सौन्दर्य के संयोजन का परिचय देते हैं.
ताजमहल शाहजहां की तीसरी बेगम मुमताज महल की मज़ार है. भारत की शान और प्रेम का प्रतीक इस ताजमहल को देखने के लिए लाखों पर्यटक आते हैं.
अम्‍बेर किला
अम्बेर किला आमेर में स्थापित है. आमेर चार वर्ग किलोमीटर में फैला हुए एक शहर है जो भारत के राजस्थान राज्य के जयपुर से 11 किलोमीटर दुरी पर स्थित है. अम्बेर किला ऊँचे पर्वतों पर बना हुआ है.
जयपुर क्षेत्र का यह मुख्य पर्यटन क्षेत्र है. दरअसल में आमेर शहर को मीनाओ ने बनवाया था और बाद में राजा मान सिंह प्रथम ने यहां शासन किया था.


आप को बता दें, इस आमेर पैलेस को देखने के लिए हर साल कम से कम 46 लाख टूरिस्ट आते है. केंद्र सरकार भी इसको आइकोनिक टूरिज्म के रूप में विकसित करने जा रही है. इसलिए इसके आसपास पर्यटक सुविधा पार्किंग, होटल को विकसित किया जाएगा.

गोल्डन टेंपल
गोल्‍डन टेंपल को ‘हरमंदिर साहिब’ के नाम से भी जाना जाता है. यह सिख धर्म का मुख्य देवस्थान भी है मगर सिर्फ सिख धर्म के लोग ही नही बल्कि दूसरे धर्मो के लोग भी इस मंदिर में आते है. 
दुनिया भर के लाखों लोग इस की तरफ आकर्षित होते है.यह गुरुद्वारा अमृतसर के बीच में स्थापित है, जहां आज भी दुनिया भर से लाखों श्रद्धालु आते है. इस मंदिर की खासियत यह है कि इस गुरुद्वारा पर सोने की परत चढ़ी हुई है.
प को बता दें, इसे देखने के लिए रोजाना 50-70 हजार लोग आते और किसी खास मौके पर यह संख्या एक लाख तक पहुंच जाता है. यहां पर विदेशी लोगों के लिए खास इंतजाम किए गए है.
अक्षरधाम मंदिर


नई दिल्ली में स्वामीनारायण अक्षरधाम स्थित हैं. इस मंदिर में 10,000 साल पुरानी भारतीय संस्कृति के प्रतीक को बहुत विस्मयकारी, सुंदर, बुद्धिमत्तापूर्ण और सुखद रूप से प्रस्तुत करता है. यह भारतीय शिल्पकला, परंपराओं और प्राचीन आध्यात्मिक संदेशों के तत्वों को शानदार ढंग से दिखाता है.


अक्षरधाम एक ज्ञानवर्धक यात्रा का ऐसा अनुभव है जो मानवता की प्रगति, खुशियों और सौहार्दता के लिए भारत की शानदार कला, मूल्यों और योगदान का वर्णन करता है. नई दिल्ली के इस ऐतिहासिक मंदिर को देखने के लिए टूरिस्ट भारी संख्या में विदेशों से आते हैं. 
कुतुब मीनार
दिल्ली की आन- बान-शान कुतुब मीनार के बारे में कौन नहीं जानता होगा. देश-विदेश लोग इसे देखने आते हैं. इस कुतुब मीनार की ऊंची 120 मीटर है, जो दुनिया की सबसे बड़ी ईंटो की मीनार है. यह मोहाली की फ़तेह बुर्ज के बाद भारत की दूसरी सबसे बड़ी मीनार है.

कुतुब मीनार के आस-पास का परिसर कुतुब कॉम्पलेक्स से घिरा हुआ है.  जो एक UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साईट भी है. इस देखने के लिए भारी संख्‍या में लोग आते हैं.

सिद्धिविनायक मंदिर

सिद्धिविनायक मंदिर मुबंई में स्‍थित हैं. भारत के इस मंदिर में दर्शन के लिए सबसे ज्यादा पर्यटक आते हैं. यह मंदिर भगवान गणेश को समर्पित है. गणेश पूजा के दिनों में इस मंदिर भारी संख्‍या में लोग पहुंचते हैं.

मेहरानगढ़ का किला
मेहरानगढ़ किला का जोधपुर में स्थित है. यह किला 120 मीटर ऊंची पहाड़ी पर बना है, जिसके कारण यह दिल्‍ली के कुतुब मीनार से भी उंचा माना जाता है. 
1000 साल पहले बने इस किले जैसा हूबहू किला बहावलपुर सिंध पाकिस्तान में है, जो किशनगढ़ के सामने की तरफ है. ऐसी कई खासियतों के लिए टूरिस्ट इस किले को देखने के लिए देश-विदेश से आ जाते हैं.  

Comments

  1. आपका ब्लॉग पढ़कर मेरा मन शांत हो जाता है। आपकी रचनात्मकता को सलाम! मेरा यह लेख पढ़ें भारत में घूमने की खूबसूरत जगहें

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

10 दिन में नपुंसकता और बाँझपन जड़ से खत्म

गर्भपात गर्भ गिराने के रामबाण घरेलू उपाय

अगर दिखते हैं इस रूप में हनुमान जी सपने में, तो मिलेगा ये फल